Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान में ब्लैक आउट , इस्लामाबाद - कराची समेत कई शहरों में कई घंटों से बिजली पूरी तरह गुल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान में ब्लैक आउट , इस्लामाबाद - कराची समेत कई शहरों में कई घंटों से बिजली पूरी तरह गुल

न्यूज डेस्क । आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में हर नए दिन एक नई परेशानी लोगों की आफत का कारण बन रही है । पिछले दिनों से खाने पीने के सामान को लेकर हो हल्ले के बीच अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान के कई राज्यों में पूरी तरह से ब्लैक आउट हो गया है । असल में इन राज्यों के अधिकांश ग्रिड फेल हो गए हैं , जिसके चलते इस्लामाबाद - करांची - लाहौर , पेशावर समेत कई अन्य शहरों में पिछले कई घंटों से बिजली नहीं आ रही है । हालांकि अफसरों का कहना है कि हमने समस्या को खोज लिया है और धीरे धीरे समस्या को दूर किया जा रहा है । 

ऊर्जा मंत्रालय ने किया ट्वीट

विदित हो कि पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि नेशनल इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड के फेल होने की वजह से बिजली गुल हो गई, इसके परिणामस्वरूप बिजली व्यवस्था में खराबी देखी गई । जियो टीवी के मुताबिक मंत्रालय की घोषणा से पहले अलग-अलग बिजली वितरण कंपनियों ने बिजली गुल होने की पुष्टि की थी । 

ट्रांसमिशन लाइनें ट्रिप हुई


पाकिस्तान में क्वेटा इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी (QESCO) ने बताया कि गुड्डू से क्वेटा जाने वाली दो ट्रांसमिशन लाइनें ट्रिप हो गईं । कंपनी ने बताया कि बिजली गुल होने की वजह से क्वेटा समेत बलूचिस्तान के 22 जिलों में अंधेरा छा गया ।लाहौर और कराची के कई इलाकों में भी बिजली गुल रही. इससे लोग परेशान नजर आए । पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक़ देशभर के 22 महत्वपूर्ण जिलों में आज सुबह से बिजली गुल हैं जिसकी वजह से पाकितान में कई कंपनियों और फैक्ट्रियों का कामकाज ठप्प पड़ा हुआ हैं। हालांकि सरकार ने मेंटनेस के बाद जल्द ही बिजली बहाली का दावा किया हैं। जिन जिलों में आज सुबह से बिजली गुल हैं उनमे लाहौर, कराची, मुल्तान और राजधानी इस्लामाबाद शामिल हैं। सरकार के तकनीकी विभाग ने बताया हैं की क्वेटा और गुड्डू के बीच ट्रांसमिशन लाइन में आई खराबी की वजह से यह हालात पैदा हुए हैं जिसे जल्द सुधर लिया जाएगा।

 

मोबाइल टावर भी बंद

बिजली संकट से जूझते पाकिस्तान में इस समय हालत यह है कि बिजवी गुल होने की वजह से लोगों का मोबाइल भी काम करना बंद कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, इस्लामाबाद में 117 ग्रिड स्टेशन की बिजली गुल हो गई, जिसके बाद पेशावर में भी अंधेरा छाया रहा ।

Todays Beets: